Cybersecurity refers to the techniques of protecting systems, networks, and programs from digital attacks that are aimed for exploitation.
MyGov Goa is holding an informative discussion on "Importance of Cyber Security in Digital India and ways to counter Cyber Crimes".
Let’s create awareness about importance of Cyber Security and adopt best security practices to remain safe and secure in Cyber world.
Department of Information Technology, Government of Goa requests all citizens to participate in this discussion.
Last day:22/11/2020
Nilesh vishwakarma 4 years 3 weeks ago
Kisi bhi application ko direct install n kare
Google play Store ya app store se hi kare
Nilesh vishwakarma 4 years 3 weeks ago
Apna social media id password kahi n likhe
Nilesh vishwakarma 4 years 3 weeks ago
Jai Hind
Gagan kaur 4 years 3 weeks ago
भारत सरकार की कुछ एजेंसियां इस ओर बहुत ही सहरानीय कार्य कर रही है पर जनसंख्या घनत्व के कारण सब तक सुचना से लेकर सुविधा नही पहुच पाती
Gagan kaur 4 years 3 weeks ago
साइबर क्राइम से बचने से लिए सुरक्षित नेट का इस्तेमाल करे तो काफी हद तक सुरक्षित रहा जा सकता है पर डिजिटल अपराध लगातार बढ़ रहे है उस के लिए यूजर का एक्टिव रहना होगा
Arun kumar tiwari 4 years 3 weeks ago
ईमेल या किसी अन्य सोशल मीडिया को लॉगइन के बाद भलीभाँति लॉगआउट कर ले।
जब भी लॉगिन करे तो पासवर्ड कभी भी सेव न करे न ही रेमेम्बर मी को क्लिक करे। नही तो आपका लॉगिन डिटेल सेव हो जाता है। ईमेल में अनजाने मेल या लिंक को
क्लीक न करे
Arun kumar tiwari 4 years 3 weeks ago
जब भी आप पब्लिक स्पेस से लॉगइन करते है तो भलीभाँति लॉगआउट और अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर देवें जिससे कोई भी व्यक्ति अवांछित हरकत न कर सके।
बैंकिंग कार्यो में अपने खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
Arun kumar tiwari 4 years 3 weeks ago
सायबर फ्राड या सायबर क्राइम से बचने के लिए अनचाहे काल या किसी लिंक पर क्लिक न करे।
अपना गुप्त जानकारी जैसे ओटीपी, एकाउंट नम्बर रजिस्टर्ड मोबाइल आदि किसी से भी शेयर न करे।
Arun kumar tiwari 4 years 3 weeks ago
साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल जागरूक व्यक्ति कभी भी धोखे या ठगी का शिकार नही हो सकता है। क्योंकि उसे इस तरह से होने वाले क्राइम की जानकारी पहले से होती है जिससे ठगी का शिकार होने से भलीभाँति अपनी सुरक्षा कर सकता है। और अपना ऑनलाइन व्यवहार बिना किसी अवरोध के पूरा कर सकता है।
Arun kumar tiwari 4 years 3 weeks ago
मान्यनीय महोदय जी, जिस तरह से आज के समय मे डिजिटल ठगी की घटनाओं में तेजी है उसे देखकर यह जरूरी हो गया है कि सायबर क्राइम और डिजिटल अवेयरनेस के बारे में जागरूकता आये। जब आदमी जागरूक होगा तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है।